रतलाम,15अप्रैल(खबरबाबा.काम)। एफएसटी की टीम ने सोमवार सुबह भक्तन की बावड़ी क्षेत्र में जांच के दौरान एक बाइक सवार से 89 हजार रुपए जप्त किए। पूछताछ में युवक ने स्वयं को किराना व्यापारी बताया और राशि रतलाम में जिन लोगो से माल खरीदता है, उन्हें लौटने के लिए लेकर आना बताया।
एफएसटी ने जांच के दौरान खाचरोद के ग्राम आक्या जागीर निवासी युवक से यह राशि जप्त की। युवक सुबह से गांव से आया था। वह भक्तन की बावड़ी से गुजर रहा था, तभी यहां मौजूद एफएसटी ने उसे रोका और बैग चेक किया तो उसमें 89 हजार रुपये निकले। युवक ने बताया कि वह यहां पर जिन व्यापारियों से सामान लेता है उन्हें रुपए लौटाने आया था। टीम ने जब उसकी बात सुनकर सम्बंधित के बिल मांगे तो वह नहीं दे सका जिस पर टीम ने राशि जप्त कर ली।