रतलाम,21मई(खबरबाबा.काम)। सैलाना रोड स्थित गंगासागर कालोनी में एक युवती ने कल किराये का मकान लिया रात भर भी नही रही ओर सुबह उसने फांसी का फंदा लगा लिया। गंभीर अवस्था में उसे पुलिस शासकीय जिला अस्पताल लेकर पहुंची जहां उसका उपचार किया जा रहा है।
औद्योगिक थाना पुलिस सूत्रो के मुताबिक झाबुआ निवासी 30 वर्षीय युवती कल अपने पिता के साथ रतलाम आई थी ओर गंगासागर कालोनी में मकान किराये से लिया। साथ में युवती का दोस्त भी आया था। पिता और दोस्त दोनो उसे किराये का मकान दिलाकर चले गए थे। सूत्रो के मुताबिक प्रार्थना प्रायवेट नौकरी करती है ओर इसी के लिए उसने गंगासागर कालोनी में किराये का मकान लिया था। उसे फांसी के फंदे पर झूलता देख पडोसी ने पुलिस को सूचना दी। गंभीर अवस्था में युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। सूचना मिलते ही युवती के पिता झाबुआ से रतलाम के लिए निकल चुके है।