रतलाम 17 जनवरी 2020(खबरबाबा.काम)/ रतलाम विकास प्राधिकरण द्वारा सैलाना मुख्य मार्ग पर विकसित श्री परशुराम विहार आवासीय योजना में आरक्षित वर्ग के भूखण्डों की विक्रय प्रक्रिया में जनता का उत्कृष्ट प्रतिसाद मिला है। प्राधिकरण द्वारा स्वंतत्रता संग्राम सेनानी/ लोकतंत्र सेनानी वर्ग हेतु 9, अनुसूचित जनजाति वर्ग हेतु 6 तथा बु़द्धजीवी, श्रमजीवी पत्रकार वर्ग हेतु 2 भूखण्डों के विक्रय किये जाने हेतु बोली प्रक्रिया प्रारंभ की गई थी।
6 जनवरी 2020 से प्रारंभ की गई बोली आंमत्रण प्रक्रिया में प्राधिकरण को अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिये आरक्षित भूखण्ड क्रमांक 56 हेतु 9, भूखण्ड क्रमांक 262 हेतु 5, भूखण्ड क्रमांक ई-67, ई-70 तथा ई-73 हेतु प्रत्येक में 2 -2 बोलियां, वहीं बुद्धिजीवी, श्रमजीवी पत्रकार वर्ग हेतु आरक्षित भूखण्ड क्रमांक 295 हेतु 5 बोलियां प्राप्त हुईं। ज्ञातव्य है कि प्राधिकरण अध्यक्ष एवं जिला कलेक्टर श्रीमती रूचिका चौहान द्वारा गत संचालक मण्डल की बैठक में इस योजना में आरक्षित वर्ग के भूखण्डों के निवर्तन हेतु निर्देश दिये गये थे।
उक्त निर्देर्शो के परिपालन में विभिन्न आरक्षित वर्गो के भूखण्डों की प्राधिकरण द्वारा विक्रय प्रक्रिया सम्पन्न की गई, बोली प्रक्रिया को नियमानुकूल तथा पारदर्शी रखने के उद्देश्य से जिला कलेक्टर द्वारा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती जमुना भिडे़ं की अध्यक्षता में एक निविदा समिति का भी गठन किया गया जिसके सदस्य गण क्रमशः अनुविभागीय दण्डाधिकारी, कार्यपालन यंत्री लोक निमार्ण विभाग, पी-आई-यू-, जिला कोषालय अधिकारी तथा सम्पदाधिकारी, रतलाम विकास प्राधिकरण थे। गठित समिति ने प्राधिकरण कार्यालय में उपस्थित होकर प्राप्त बोलियों को बोलीदाताओं के सम्मुख खोले जाकर बोली प्रक्रिया को पूर्ण कराया। उक्त बोली प्रक्रिया में अविक्रीत रह गये भूखण्डों को अब प्राधिकरण द्वारा संचालक मण्डल की आगामी बैठक में स्वीकृति प्राप्त कर आरक्षित वर्ग से सामान्य वर्ग में परिवर्तित कर र्निवर्तित किये जाने की कार्यवाही की जायेगी।
Trending
- रतलाम: कैन्द्र सरकार की नीतियों के खिलाफ कांग्रेस ने किया धरना-प्रदर्शन
- रतलाम: सरकार की नीतियों से चिकित्सक असंतुष्ट, मांगे नहीं मानी तो आंदोलन, हड़ताल सब करेंगे। चिकित्सक संपर्क यात्रा पहुंची रतलाम, पत्रकार वार्ता में यात्रा संयोजकों ने कहीं यह बातें
- इंदौर:कांग्रेस नेता के बेटे का फिरौती के लिए अपहरण कर की हत्या
- रतलाम: भाजयुमो द्वारा विधानसभा स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन
- रतलाम: संत श्री रविदास जयंती के अवसर पर विकास यात्रा के तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम जावरा में आयोजित हुआ, विधायक डा. पाण्डेय ने रथ को हरी झण्डी दिखाकर विकास यात्रा की शुरूआत की, रथों को हरी झंडी दिखाई गई, लगभग 55 लाख रुपए के निर्माण कार्यों के लोकार्पण शिलान्यास हुए
- रतलाम: कर सलाहकार परिषद एवं रतलाम सीए शाखा ने बजट 2023 पर की परिचर्चा, नए प्रावधानों की दी जानकारी
- उज्जैन प्रेस क्लब द्वारा नवागत कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम का स्वागत और पूर्व कलेक्टर आशीष सिंह को दी गई विदाई, कलेक्टर श्री पुरुषोत्तम ने कहा- समन्वय के साथ करेंगे शहर का विकास
- रतलाम: राॅयल हाॅस्पिटल द्वारा 100 निःशुल्क चिकित्सा शिविर के महाअभियान का बड़ोदिया शिविर सम्पन्न, 312 मरीजों की हुई जाँच,गंभीर मरीजो का घर जाकर चिकित्सकों ने किया ईलाज