रतलाम 12 फरवरी 2020(खबरबाबा.काम)/ जय किसान फसल ऋण माफी योजना के दूसरे चरण में जिले के सैलाना तथा ताल के 5 हजार 69 किसानों को 28 करोड़ 47 लाख 49 हजार रुपए की कर्ज़ माफी का लाभ मिलने जा रहा है। 13 फरवरी गुरुवार को प्रदेश के किसान कल्याण कृषि विकास मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री सचिन यादव सैलाना तथा ताल में सम्मान पत्र भेंट करेंगे। फसल ऋण माफी पत्र वितरण करेंगे। सैलाना में प्रातः 11:30 बजे कृषि उपज मंडी समिति प्रांगण में कार्यक्रम आयोजित होगा। इसी प्रकार ताल में दोपहर 2:00 बजे कृषि उपज मंडी प्रांगण में किसान लाभान्वित होंगे।
सैलाना में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री श्री सचिन यादव, विशिष्ट अतिथि सांसद श्री गुमानसिंह डामोर तथा अध्यक्षता सैलाना विधायक श्री हर्षविजय गहलोत द्वारा की जाएगी। विशेष अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री परमेश मईडा, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नम्रता जितेंद्र राठौर, सैलाना जनपद अध्यक्ष श्री रूपजी भगोरा तथा बाजना जनपद अध्यक्ष श्रीमती रामकुंवर देवदा उपस्थित रहेंगी। ताल में होने वाले कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री सचिन यादव, विशिष्ट अतिथि सांसद श्री अनिल फिरोजिया, विधायक आलोट श्री मनोज चावला, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री परमेश मईडा, उपाध्यक्ष जिला पंचायत श्री डी.पी. धाकड़, सदस्य जिला योजना समिति श्री राजेश भरावा उपस्थित रहेंगे।
कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने बताया कि सैलाना में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में सैलाना तहसील के अलावा रावटी तथा बाजना तहसील क्षेत्रों के किसान कर्ज माफी से लाभान्वित होंगे। इसी प्रकार ताल में होने वाले कार्यक्रम में ताल तहसील क्षेत्र के किसान लाभान्वित किए जाएंगे।
Trending
- रतलाम: संत रविदास जयंती से निकलेगी विकास यात्राएं – विधायक चेतन्य काश्यप ने ली विधानसभा के भाजपा मंडलों की बैठक
- रतलाम: यह खबर है जरूरी-मरम्मत कार्य के कारण डाट की पुलिया से 12 दिनों तक आवागमन रहेगा बंद
- रतलाम पुलिस के 21 अधिकारी , कर्मचारियों को मिले केन्द्रीय गृह मंत्रालय के अति उत्कृष्ट एवं उत्कृष्ट सेवा पदक
- उज्जैन के नवागत कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने पदभार ग्रहण किया, पहले लिया भगवान महाकालेश्वर का आशीर्वाद
- रतलाम: यदि किसी पात्र हितग्राही को पट्टा नहीं मिला तो तहसीलदार या नायब तहसीलदार होंगे सस्पेंड,मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजना की समीक्षा में कलेक्टर ने दिए निर्देश
- रतलाम: डीजे वाहन की चपेट में आने से 8 वर्षीय बालक की मौत, वाहन चालक भागकर थाने पहुंचा, थाने के बाहर पहुची भीड़ द्वारा चालक को उनके हवाले करने की मांग, पुलिस ने समझाइश देकर स्थिति को किया नियंत्रित
- रतलाम: फोरलेन पर हुआ हादसा, वाहनों में हुई टक्कर के बाद कार में लगी आग
- भोपाल: प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 11 आईएएस के स्थानांतरण, रतलाम कलेक्टर रहे कुमार पुरुषोत्तम बने उज्जैन कलेक्टर