रतलाम, 13फरवरी(खबरबाबा.काम)। दस्तावेज में छेडख़ानी के मामले में महिला के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।
पिपलौदा तहसील के राजस्व निरीक्षक सलीमउद्दीन मंसूरी ने मामला पकड़ा है। आरोप है कि उमटपालिया की एक महिला ने ग्राम पंचायत कंचनखेड़ी की ओर से जारी प्रमाणपत्र में एक अतिरिक्त लाइन को जोड़कर दस्तावेज में छेडख़ानी की। पुलिस थाना पिपलौदा ने राजस्व निरीक्षक की रिपोर्ट पर केस दर्ज किया।
गौवंश को बचाया
क्रूरतापूर्वक भरकर वध के लिए ले जा रहे वाहन को पकड़ा
गौवंश को क्रूरतापूर्वक भरकर वध के लिए ले जाया जा रहा था कि पुलिस ने वाहन पकड़ लिया। तीन बैल सहित सहित केड़े को वाहन से उतारकर सुरक्षित स्थान पर भिजवाकर वाहन को जब्ती में लिया।
बिलपांक थाना पुलिस को सूचना मिली कि पिकअप वाहन में अवैध रूप से गौवंश को भरकर ले जाया जा रहा है। सूचना मिलते ही थाना पुलिस ने कार्रवाई कर सातरूण्डा चौराहे फोरलेन रोड से पिकअप को आता देख रुकवाया। तलाशी दौरान पुलिस ने वाहन में गौवंश को ठूंस-ठूंसकर क्रूरतापूर्वक भरा पाया। पुलिस के मुताबिक वाहन में मवेशियो को भरकर वध के लिए ले जाया जा रहा था। वाहन से तीन बैल सहित एक छोटे केड़े को उतारकर सुरक्षित स्थान पर भिजवाया। पुलिस ने केड़ों को ढो रहे वाहन को जब्ती में लिया।
बिलपांक थाना पुलिस ने इस मामले में मंदसौर के नीमचौक मुल्तानपुरा वायड़ी नगर रहवासी दो लोगों के खिलाफ गौवंश अधिनियम, पशुओं के प्रति क्रूरता अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया है।
छुरे का प्रदर्शन करते पकड़ा-
औद्योगिक क्षेत्र जावरा पुलिस ने लक्ष्मीनगर रोजाना नई आबादी से एक युवक को पकड़ा। युवक को नई आबादी से लोहे के धारदार छुरे का प्रदर्शन करते पकड़ा। छुरा जब्त कर पुलिस ने आम्र्स एक्ट में केस दर्ज किया। वहीं सरवन पुलिस ने इन्द्रावल खेड़ा गेट के पास आमरोड से भी एक युवक को नंगी तलवार का प्रदर्शन करते पकड़ा। पुलि सने इसके पास से तलवार जब्त की। औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने भी बंजली फंटे से नेपाल के एक युवक को छुरे का प्रदर्शन करते पकड़ा।
शराब जब्त- औद्योगिक क्षेत्र जावरा पुलिस ने सोहनगढ़ पंचायत के पास से एक व्यक्ति के पास से देशी प्लेन के क्वार्टर जब्त किए। बिलपांक पुलिस ने उंडवा में ढाबे के पास से दो लोगों के कब्जे से शराब जब्त की। पुलिस ने पकड़ाए दोनों युवकों के खिलाफ आबकारी एक्ट में केस दर्ज किया। बड़ावदा पुलिस ने बसस्टेंड नयापुरा से जगदीश नामक व्यक्ति को शराब ले जाते पकड़ा। इसके पास से 5 लीटर अवैध कच्ची शराब जब्त की।
सट्टा पकड़ा- सैलाना थाना पुलिस ने एक वृद्ध सहित युवक को सट्टा करते पकड़ा। पुलिस के मुताबिक ईसरथुनी रोड पर छपड़े के पास से एक वृद्ध सट्टा अंक लिख रहा था।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वृद्ध को सट्टा अंक लिखकर अवैध लाभ कमाते पकड़ा। इसके पास से 2 हजार से ज्यादा की नगदी सहित सट्टा पर्ची जब्त की। इसी स्थान से एक युवक को भी सट्टा अंक लिखते पकड़ा। इसके पास से चौवीस सौ रुपए जब्त किए गए। सैलाना पुलिस ने दोनों के खिलाफ सट्टा एक्ट के तहत अलग-अलग केस दर्ज किए।
स्टेशनरोड थाना पुलिस ने पावर हाउस रोड मंडी के सामने से एक युवक को सट्टा अंक लिखकर अवैध रूप से लाभ कमाते पकड़ा। पुलिस ने इसके पास से ढाई हजार नगदी सहित लीडपेन जब्त किए।
कालूखेड़ा थाना पुलिस ने भी पंचायत के पास और दूध डेयरी के पास से दो लोगों को सट्टा अंक लिखकर अवैध रूप से लाभ कमाते पकड़ा।
पुलिस के मुताबिक कालूखेड़ा के पास पंचायत के पास से पुलि सने रामनारायण नामक व्यक्ति को सट्टा अंक लिखते पकड़ा। वहीं दूध डेयरी के पास से लक्ष्मीनारायण को भी भी अवैध रूप से लाभ कमाते हुए सट्टा अंक लिखते पकड़ा।
Trending
- रतलाम का गोल्ड काॅम्प्लेक्स मालवा ही नहीं पूरे देश में पहचाना जाएगा – विधायक चेतन्य काश्यप,- शहर के वार्ड क्रमांक 35, 39, 40 एवं 49 में पहुंची विकास यात्रा
- महंगी हुई होम और कार लोन की ईएमआई, RBI ने फिर बढ़ाया रेपो रेट
- रतलाम: शहर के औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत महेश नगर में 15 साल के किशोर को चाकू मारकर घायल किया
- रतलाम: सोशल मीडिया पर कमेंट को लेकर दो पक्षों में विवाद, रेडीमेड व्यापारी युवक की चाकू मारकर हत्या
- रतलाम: दो बत्ती चौपाटी पर लट्ठ और बेसबॉल लिए युवकों का समूह कर रहा था हुड़दंग, मारपीट के लिए किसी युवक की कर रहे थे तलाश, पुलिस ने बलवे का प्रकरण किया दर्ज
- रतलाम: किराना दुकान पर सामान खरीदने के बहाने आए बाइक सवार बदमाश और महिला के गले से सोने की चेन खींच कर भाग गए
- रतलाम: विभाजित भूखण्डों की समस्या के निराकरण को लेकर शहर विधायक चेतन्य कश्यप ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, नियम में जल्द संशोधन की मांग
- भोपाल:प्रदेश में अनुकंपा नियुक्ति के लिये पुत्रियों को भी समान अधिकार का निर्णय,आवासहीन एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के हित के लिए सुराज नीति-2023 का अनुमोदन, मुख्यमंत्री श्री चौहान की अध्यक्षता में हुई मंत्रि-परिषद की बैठक