रतलाम,18फरवरी(खबरबाबा.काम)। दिनदयाल नगर थाना पुलिस ने अवैध रूप से पिस्टल खरीद-फरोख्त की सूचना पर दबिश दी। मौके से पुलिस ने एक युवक को धरदबोचा, वहीं उसका साथी भाग निकला। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दिनदयाल नगर थाना पुलिस के अनुसार पुलिस को मुखबीर से जैन स्कूल के पीछे पिस्टल खरीद फरोख्त की सूचना मिली थी। उस पर उन्होने अपनी टीम के साथ घेराबंदी कर दबिश दी तो पुलिस ने मोके से अक्षय निवासी गोशाला रोड को धरदबोचा, लेकिन उसका साथी एक पिस्टल फेंककर भाग निकला। पूछताछ में अक्षय ने बताया कि शैलेन्द्र उर्फ ने उसे उक्त पिस्टल राजेन्द्र नगर निवासी धीरज को देने के लिए भेजा था। पुलिस ने इस मामले में मोके से दो देशी पिस्टल व जिंदा कारतूस बरामद किए। तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 25 व 27 आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। दोनो फरार आरोपियों को पकडने के लिए दबिशे दी, लेकिन पुलिस को अभी उसमें सफलता हासिल नही हुई है।
(सांकेतिक फोटो)
Trending
- रतलाम: संगठन एप्प का अधिक से अधिक उपयोग करने का आव्हान,भाजपा सूरजमल जैन मंडल की बैठक सम्पन्न
- रतलाम: डॉ. एम.बी.शर्मा नर्सिंग महाविद्यालय की लेम्प लाईटिंग सेरेमनी आयोजित
- एक ही समय पर 3 विमान क्रैश, भरतपुर में चार्टर्ड प्लेन तो मुरैना में सुखोई-मिराज ने खोया नियंत्रण
- रतलाम:महाराजा रतनसिंह अलंकरण सम्मान समारोह के साथ हास्य और वीर रस की बहेगी बयार,अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन आज
- कब सुनोगे सरकार: अवैध कॉलोनी में अनुमति देने की तैयारी,इधर वैध कॉलोनी में रह रहे हजारों लोगों को नामांतरण,लीज बढ़ाने और निर्माण अनुमति देने से इंकार, विभाजित प्लाट और मकान धारक हजारों परिवार हो रहे परेशान, सीएम की घोषणा के बाद भी आदेश नहीं हुए जारी
- रतलाम:पार्टी कार्यालय में भाजपा की जिला बैठक सम्पन्न,जिला भाजपा प्रभारी श्री पांण्डेय ने कहा-नेतृत्व पर विश्वास करना ही संगठन का मूल मंत्र,सांसद श्री डामोर, विधायक श्री काश्यप व श्री मकवाना रहे मौजूद
- Budget 2023: वेतनभोगियों को बजट में राहत मिलना तय! इनकम टैक्स व्यवस्था में हो सकते हैं बदलाव
- रतलाम: गण और तंत्र विकास की धुरी: डॉ. गोस्वामी, आयुष ग्राम में मनाया गया गणतंत्र दिवस पर्व