रतलाम,9फरवरी(खबरबाबा.काम)। शहर में लगातार बढ़ रही चोरी की वारदाते अब आम जनता में दहशत पैदा कर रही है। बिती रात वेदव्यास कॉलोनी में जिला अस्पताल के वरिष्ठ सर्जन डॉ सुनील राठौर के सूने घर को चोरो ने निशाना बना कर अपने मंसूबे पूरे कर लिए।
अलमारियों और घर के लगभग 9 दरवाजे तोड़े, ड्राय फ्रूट खा गए
जानकारी के अनुसार डा. राठोर परिवार के साथ शहर से बाहर गए हुए थे । चोर छत का दरवाजा तोड़कर घर में घुसे ।मौके को देख कर लगता है चोर करीब तीन-चार घण्टे घर के अंदर रहे । चोर छत के रास्ते घर मे प्रवेश हुए और कमरों के दरवाजों में लगे ताले तोड़ दिए , अलमारियों के भी दरवाजे तोड़ दिए तथा डबल बेड की तलाशी लेकर समान बिखेर दिया । चोरो ने घर में रखे ड्राय फ्रूट बादाम और पिस्ते भी चट कर दिए और पूरे घर मे पिस्ता बिखरे दिए ।
छोड़ गए ओजार
चोर घर पर ताला तोड़ने के लिये लाए ओजार तथा छत के रास्ते एक काला कलर का मफ़र्ल भी छोड़ गए है ।
डॉग स्क्वायड को बुलाया
सूचना मिलने पर रविवार को पुलिस मौके पर पहुंची और निरीक्षण किया। डॉग स्कवाड को भी मौके पर बुलाया गया। डॉक्टर राठौर के घर के पीछे बने नाले पर यह डॉग जाकर रुक गया ।पुलिस को अंदेशा है कि चोर नाले के रास्ते भागे है । वहीं फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट ने भी आ कर तलाशी ली।
– मुख्य अलमारी नही खोल पाए
इंदौर शादी से रविवार की दोपहर रतलाम लौटे डॉ सुनील राठौर ने बताया कि 5 हजार रुपए नगद सहित कुछ मोती की मालाएं सहित 50 – 60 हजार रुपये का माल चोर ले गए है । मुख्य अलमारी जिसमे नगदी और आभूषण रखे थे उसे चोर नही खोल सके । डॉ राठौर के निवास पर सीसीटीवी कैमरे नही है , पुलिस आस पास लगे कैमरों के फुटेज देख रही है ।
भाई ने दी खबर
डॉ सुनिल राठौर के मकान से कुछ दूरी पर डां राठौर के भाई मुकेश तथा जयेश राठौर रहते है । सुबह भाई मुकेश घर की लाईट बन्द करने पहुंचे तो चोरी का खुलासा हुआ , तभी पुलिस और डॉक्टर राठोऱ को खबर दी गई ।
Trending
- रतलाम: संत रविदास जयंती से निकलेगी विकास यात्राएं – विधायक चेतन्य काश्यप ने ली विधानसभा के भाजपा मंडलों की बैठक
- रतलाम: यह खबर है जरूरी-मरम्मत कार्य के कारण डाट की पुलिया से 12 दिनों तक आवागमन रहेगा बंद
- रतलाम पुलिस के 21 अधिकारी , कर्मचारियों को मिले केन्द्रीय गृह मंत्रालय के अति उत्कृष्ट एवं उत्कृष्ट सेवा पदक
- उज्जैन के नवागत कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने पदभार ग्रहण किया, पहले लिया भगवान महाकालेश्वर का आशीर्वाद
- रतलाम: यदि किसी पात्र हितग्राही को पट्टा नहीं मिला तो तहसीलदार या नायब तहसीलदार होंगे सस्पेंड,मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजना की समीक्षा में कलेक्टर ने दिए निर्देश
- रतलाम: डीजे वाहन की चपेट में आने से 8 वर्षीय बालक की मौत, वाहन चालक भागकर थाने पहुंचा, थाने के बाहर पहुची भीड़ द्वारा चालक को उनके हवाले करने की मांग, पुलिस ने समझाइश देकर स्थिति को किया नियंत्रित
- रतलाम: फोरलेन पर हुआ हादसा, वाहनों में हुई टक्कर के बाद कार में लगी आग
- भोपाल: प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 11 आईएएस के स्थानांतरण, रतलाम कलेक्टर रहे कुमार पुरुषोत्तम बने उज्जैन कलेक्टर