भोपाल,17मार्च2020/ मध्य प्रदेश में फ्लोर टेस्ट कब होगा? इसका जवाब आज सुप्रीम कोर्ट में मिल सकता है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की फ्लोर टेस्ट की मांग पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. बीजेपी को उम्मीद है कि कर्नाटक की कहानी मध्य प्रदेश में दोहराई जाएगी.
इधर राज्यपाल लालजी टंडन ने पत्र लिखकर मुख्यमंत्री कलमनाथ को 17 मार्च यानी आज फ्लोर टेस्ट कराने को कहा. इसके बाद मुख्यमंत्री का काफिला राजभवन पहुंच गया. राज्यपाल से मिलने के बाद कमलनाथ बाहर आए और कहा कि हमारे पास बहुमत है. मुझे फ्लोर टेस्ट क्यों करना?, 16 विधायक सामने आएं.
क्या है विधानसभा का समीकरण
मध्य प्रदेश विधानसभा में कुल मौजूदा विधायक 228 हैं. स्पीकर ने 6 विधायकों के इस्तीफे मंजूर किया हैं यानी अब संख्या 222 है. बैंगलुरु में कांग्रेस के 16 विधायक हैं, जो फ्लोर टेस्ट के दौरान सदन से गायब रहे तो संख्या 206 हो जाएगी. ऐसे में बहुमत का आंकड़ा 104 होगा. 107 विधायकों के साथ बीजेपी ताल ठोक देगी और 92 विधायकों के साथ कांग्रेस हाथ मलती रह जाएगी. गैर कांग्रेस और गैर बीजेपी 7 विधायक भी कांग्रेस को बचा नहीं पाएंगे.
कमलनाथ से मिले बीजेपी विधायक
सोमवार को सियासी उठापठक के बीच विधायक नारायण त्रिपाठी ने बीजेपी की धड़कनें बढ़ा दी. बीजेपी विधायक अचानक कलमनाथ से मिलने उनके घर पहुंच गए. मुलाकात के बाद नारायण त्रिपाठी ने कहा कि मैंने बात किया और चला आया. मैं सब से मिलता हूं. आज मैं शिवराज जी से भी मिलूंगा. मैं राजभवन नहीं गया, नहीं गया, मेरा मन है.
(साभार-आज तक)
Trending
- रतलाम: संगठन एप्प का अधिक से अधिक उपयोग करने का आव्हान,भाजपा सूरजमल जैन मंडल की बैठक सम्पन्न
- रतलाम: डॉ. एम.बी.शर्मा नर्सिंग महाविद्यालय की लेम्प लाईटिंग सेरेमनी आयोजित
- एक ही समय पर 3 विमान क्रैश, भरतपुर में चार्टर्ड प्लेन तो मुरैना में सुखोई-मिराज ने खोया नियंत्रण
- रतलाम:महाराजा रतनसिंह अलंकरण सम्मान समारोह के साथ हास्य और वीर रस की बहेगी बयार,अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन आज
- कब सुनोगे सरकार: अवैध कॉलोनी में अनुमति देने की तैयारी,इधर वैध कॉलोनी में रह रहे हजारों लोगों को नामांतरण,लीज बढ़ाने और निर्माण अनुमति देने से इंकार, विभाजित प्लाट और मकान धारक हजारों परिवार हो रहे परेशान, सीएम की घोषणा के बाद भी आदेश नहीं हुए जारी
- रतलाम:पार्टी कार्यालय में भाजपा की जिला बैठक सम्पन्न,जिला भाजपा प्रभारी श्री पांण्डेय ने कहा-नेतृत्व पर विश्वास करना ही संगठन का मूल मंत्र,सांसद श्री डामोर, विधायक श्री काश्यप व श्री मकवाना रहे मौजूद
- Budget 2023: वेतनभोगियों को बजट में राहत मिलना तय! इनकम टैक्स व्यवस्था में हो सकते हैं बदलाव
- रतलाम: गण और तंत्र विकास की धुरी: डॉ. गोस्वामी, आयुष ग्राम में मनाया गया गणतंत्र दिवस पर्व