रतलाम,2मई(खबरबाबा.काम)। जिले के जावरा सबडिवीजन के भुतेड़ा टोल नाके पर बीती रात कुछ लोगों ने तोड़फोड़ की। घटना के सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुये हैं । टोल प्रबंधन की ओर से लिखित शिकायत पुलिस में की गई।
जानकारी के अनुसार घटना देर रात की है। जावरा के भूतेड़ा टोल पर 3- 4 वाहनों में सवार होकर कुछ युवक आये।इन युवकों ने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था । इन बदमाशों ने आते ही टोल के केबिन ओर ऑफिस में तोड़फोड़ करना शुरू कर दी। बदमाशो ने टोल नाके की एम्बुलेंस में भी तोड़फोड़ की । एम्बुलेंस के सभी कांच तोड़ दिए। तोड़फोड़ करने के दौरान टोल नाके के कर्मचारी अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर भाग निकले। घटना के बाद सभी बदमाश युवक वापस वाहनों में सवार होकर चले गए। घटना की सूचना तत्काल टोल प्रबंधन ने पुलिस को दी।
टोल प्रबंधन ने घटना की लिखित शिकायत भी की। टोल प्रबंधन ने घटना के सीसीटीवी फुटेज भी सोशियल मीडिया पर वायरल किये।
उज्जैन – उन्हेल- नागदा को जोड़ने वाले इस टोल नाके पर पहले भी तोड़फोड़ की वारदात हो चुकी है।